”क्रिश 4” को डायरेक्‍ट करेंगे रितिक रोशन, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अब डायरेक्‍शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. जी हां खबरों के अनुसार जल्‍द ही अभिनेता ‘क्रिश 4’ को डायरेक्‍ट करेंगे. रितिक पहली बार किसी फिल्‍म का डायरेक्‍शन करन जा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि रितिक अपने बच्‍चों के लिए इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट करना चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:09 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अब डायरेक्‍शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. जी हां खबरों के अनुसार जल्‍द ही अभिनेता ‘क्रिश 4’ को डायरेक्‍ट करेंगे. रितिक पहली बार किसी फिल्‍म का डायरेक्‍शन करन जा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही है कि रितिक अपने बच्‍चों के लिए इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट करना चाहते हैं.

फिल्‍म की पिछली सभी सीरीज ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. दर्शक ‘क्रिश 4’ का भी इंतजार कर रहे हैं. रितिक फिल्‍म के विजुअल इफेक्‍ट्स के बारे में भी खुद ही डिसाइड करेंगे. पिछली फिल्‍मों में रितिक ने ही मुख्‍य भूमिका निभाई थी इसलिये वे बेहतर तरीके से जानते हैं कि फिल्‍म में कैसे विजुअल इफेक्‍ट्स का कैसे इस्‍तेमाल किया गया है.

रितिक फिलहाल आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्‍म में ‘बैंग बैंग’ अभिनेता मगरमच्‍छ से लड़ते नजर आयेंगे. रितिक फिल्‍मों में अपने स्‍टंट को लेकर खासा जाने जाते हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि अपने डायरेक्‍शन में रितिक क्‍या कमाल कर पाते हैं.