”तलवार” के साथ ”आरुषि मामले” पर चर्चा छेडना चाहती हूं :मेघना

नयी दिल्ली : साल 2008 के सनसनीखेज आरुषि तलवार…हेमराज मामले पर अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार’ के आने से पहले फिल्म निर्माता मेघना गुलजार ने कहा है कि इस फिल्म के जरिए उनका इरादा कोई फैसला देने का नहीं बल्कि एक बहस छेडने का है.फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.... उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:37 AM

नयी दिल्ली : साल 2008 के सनसनीखेज आरुषि तलवार…हेमराज मामले पर अपनी आगामी फिल्म ‘तलवार’ के आने से पहले फिल्म निर्माता मेघना गुलजार ने कहा है कि इस फिल्म के जरिए उनका इरादा कोई फैसला देने का नहीं बल्कि एक बहस छेडने का है.फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.

उन्होंने कहा, ‘हम फिल्म के साथ किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते बल्कि मामले के बारे में एक बहस छेडना चाहते हैं…अभी लोगों का यह मानना है कि क्या माता पिता दोषी हैं और न्याय हुआ है या नहीं हुआ है..’ मेघना ने कहा, ‘इस फिल्म के साथ यह तथ्य स्पष्ट हो सकता है कि न्याय हुआ है या नहीं.’
वह एक विश्विविद्यालय में फिल्म के कलाकार इरफान खान, कोंकणा सेन और फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के साथ बोल रही थी. भारद्वाज ने फिल्म की पटकथा लिखी है. गौरतलब है कि आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नुपुर तलवार को इस मामले में दोषी ठहराया गया था. 14 वर्षीया आरुषि का शव नोएडा स्थित अपने फ्लैट के कमरे में मिला था.