पाकिस्‍तानी अभिनेत्री ने दिया बेटी को जन्‍म, शेयर की तसवीरें

पाकिस्‍तान की जानीमानी अभिनेत्री वीना मलिक दोबारा मां बन गई है. उन्‍होंने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है. इससे पहले वे एक बेटे को जन्‍म दे चुकी हैं. उन्‍होंने बेटी संग अपनी तस्‍वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की है. बेटे के जन्‍म के ठीक एक साल बाद वीना मलिक ने बेटी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 3:41 PM

पाकिस्‍तान की जानीमानी अभिनेत्री वीना मलिक दोबारा मां बन गई है. उन्‍होंने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है. इससे पहले वे एक बेटे को जन्‍म दे चुकी हैं. उन्‍होंने बेटी संग अपनी तस्‍वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर की है. बेटे के जन्‍म के ठीक एक साल बाद वीना मलिक ने बेटी को जन्‍म दिया है.

https://twitter.com/iVeenaKhan/status/646731022067986432

दोनों ने 25 दिसंबर 2013 को निकाह किया था. वीना मलिक के पति असद बशीर खान दुबई बेस्‍ड बिजनेसमैन हैं. बेटी का नाम अमाल असद खान रखा गया हैं वहीं बेटे का नाम अवराम है. दोनों बेटी के घर आने से बेहद खुश हैं. वीना मलिक ने अपने पति से भी इस खुशी को साझा किया है.