कंगना ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. हाल में उन्‍होंने खुलासा किया है कि वे आनेवाले दो सालों में शादी कर लेंगी. लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया कि वो किससे शादी करनेवाली हैं. कंगना हाल ही रिलीज हुई फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आई थी.... शादी से जुड़ा सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 1:15 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. हाल में उन्‍होंने खुलासा किया है कि वे आनेवाले दो सालों में शादी कर लेंगी. लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया कि वो किससे शादी करनेवाली हैं. कंगना हाल ही रिलीज हुई फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आई थी.

शादी से जुड़ा सवाल पूछने पर कंगना ने साफ शब्‍दों में कहा,’ शादी तो एक न एक दिन करनी ही है. मैं अभी 28 की हूं, 30 साल की होने से पहले मैं शादी कर लूंगी. 2017 तक मैं शादीशुदा हो जाउंगी.’ इससे पहले कंगना फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी.

कंगना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे.