ट्विटर के ‘शहंशाह” बने बिग बी, फॉलोअर्स की संख्‍या 1.7 करोड

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया के भी ‘शहंशाह’ हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या 1.7 करोड तक पहुंच गई है. ‘पीकू’ कलाकार ने इस मौके पर अपने प्रशंसकों का आभार जताया. उनका भी जिन्होंने उनकी तारीफ की और उनका भी जिन्होंने उन्हें गालियों से नवाजा.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 5:17 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन न सिर्फ फिल्मों बल्कि सोशल मीडिया के भी ‘शहंशाह’ हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या 1.7 करोड तक पहुंच गई है. ‘पीकू’ कलाकार ने इस मौके पर अपने प्रशंसकों का आभार जताया. उनका भी जिन्होंने उनकी तारीफ की और उनका भी जिन्होंने उन्हें गालियों से नवाजा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘1.7 करोड फॉलोअर…धन्यवाद मेरे सभी विस्तारित परिवार (एक्सटेंडेड फैमिली) के सदस्यों, गैर सदस्यों और होने वाले सदस्यों का। उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने प्रशंसा की और जिन्होंने गालियां दी उनका भी धन्यवाद.’ उन्होंने आगे 1.7 करोड फॉलोअरों का शुक्रिया अदा करते हुए उनके घर के बाहर हर रविवार को जमा होने वाले हजारों प्रशंसकों की तस्वीर भी साझा की.

अमिताभ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में उनके अलावा फरहान अख्‍तर और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. अमिताभ इस फिल्‍म में एक विकलांग व्‍यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे.