श्रीदेवी की ”पुली” का दमदार लुक रिलीज

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी आगामी तमिल फिल्‍म ‘पुली’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक महारानी का किरदार निभाया है. फिल्‍म में तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार विजय भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में दोनों का लुक दमदार दिख रहा है.... श्रीदेवी अपनी इस फिल्‍म को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 3:01 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी आगामी तमिल फिल्‍म ‘पुली’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में उन्‍होंने एक महारानी का किरदार निभाया है. फिल्‍म में तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टार विजय भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में दोनों का लुक दमदार दिख रहा है.

श्रीदेवी अपनी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में खूबसूरत तो नजर आ ही रही हैं साथ ही उनकी आंखों की चमक उनके आत्‍मविश्‍वास का बढ़ा रही है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकांउट पर फिल्‍म के पोस्‍टर को शेयर किया है साथ ही दर्शकों से इसे देखने की अपील भी की है.

‘पुली’ का निर्देशन चिंबू देवेन ने किया है. इस फिल्‍म को जल्‍द ही हिंदी में भी डब किया जायेगा. पोस्‍टर में श्रीदेवी का पहना हुआ गोल्‍डन कलर के गाउन को जानेमाने फैशन डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा ने डिजाइन किया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि श्रीदेवी अपने निगेटिव किरदार से दर्शकों को कितना लुभा पाती हैं.