जानें रोमांस को लेकर क्‍या सलाह दे रहीं हैं कंगना ?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत इनदिनों निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में प्रमोशन के लिए एक कॉलेज में पहुंची कंगना ने कहा कि प्‍यार में पड़े लड़कों को शायराना होना चाहिये. क्‍योंकि कभी-कभी एक आदमी का बोलने को अदांज उसके अल्‍फाजो को दबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 1:33 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत इनदिनों निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘कट्टी बट्टी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में प्रमोशन के लिए एक कॉलेज में पहुंची कंगना ने कहा कि प्‍यार में पड़े लड़कों को शायराना होना चाहिये. क्‍योंकि कभी-कभी एक आदमी का बोलने को अदांज उसके अल्‍फाजो को दबा देता है.

कॉलेज स्‍टूडेंट्स के साथ कंगना ने खूब मस्‍ती और उनके सवालों के भी जवाब दिया. साथ ही उन्‍होंने स्‍टूडेंट्स से दोस्‍ती और प्‍यार को लेकर भी ढेर सारी बातें की. कंगना फिल्‍म में इमरान खान के साथ दिखाई देंगी. दोनों पहली बार एकदूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे. फिल्‍म लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित है. कंगना इस फिल्‍म में कई डिफ्रेंट लुक में नजर आयेंगी.
वहीं उन्‍होंने लड़को को सलाह दी कि,’ अगर आप किसी लड़की से रोमांस कर रहे हो तो आपका अंदाज शायराना होना चाहिये. इसमें गहराई होनी चाहिये. दुनियां में सभी खूबसूरत चीजें महिलाओं की वजह से है.’ ‘कट्टी बट्टी’ 18 सितंबर को रिलीज होगी.