जानें कौन से अधूरे कामों को जल्‍द पूरा करना चाहते हैं किंग खान ?

मुंबई : अपने अधूरे कामों की लंबी फेहरिस्त अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह अपनी आत्मकथा जल्द पूरी करना चाहते हैं जिसे वह लंबे अरसे से लिख रहे हैं. 49 वर्षीय अभिनेता आगे पीछे रिलीज होने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. उन्होंने विलंबित पडे कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 3:47 PM

मुंबई : अपने अधूरे कामों की लंबी फेहरिस्त अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा है कि वह अपनी आत्मकथा जल्द पूरी करना चाहते हैं जिसे वह लंबे अरसे से लिख रहे हैं. 49 वर्षीय अभिनेता आगे पीछे रिलीज होने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं. उन्होंने विलंबित पडे कार्यों की सूची को ‘‘सदाबहार’ नाम दिया है.

शाहरुख ने ट्वीट किया,’ इसे सिर्फ सामने रख रहा हूं… मेरी सदाबहार विलंबित कामों की फेहरिस्त. मैंने कहा था कि यह लगातार बढ और बदल रही है लेकिन फिलहाल यही है.’ अभिनेता की सूची में गिटार और खाना पकाना सीखना, पांच कॉकटेल बनाना, एक उम्दा जींस ढूंढना और अन्य चीजों के अलावा किताब लिखने का काम मुकम्मल करना शामिल है.

पुस्तक के बारे में उन्होंने मजाहिया लहजे में लिखा,’ किताब मुकम्मल करने का मतलब उस किताब को पूरा करना है जिसे मैं पिछले हजार सालों से लिख रहा हूं… कोई रोको मुझे….’ ’20 ईयर्स इन ए डिकेड’ शीर्षक की इस आत्मकथा में शाहरुख ने स्टारडम से जुडे अपने अनुभवों को साझा किया है.

शाहरुख जल्‍द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में एकबार फिर शाहरुख और काजोल की शानदार कैमेस्‍ट्री देखने को मिलेगी. फिल्‍म इस साल के अंत में रिलीज होगी.