”बंगिस्‍तान” की रिलीज के लिए सही समय चाहते हैं करण अंशुमन

मुंबई : निर्देशक करण अंशुमन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बंगिस्‍तान’ रिलीज होने की तारीख थोडा आगे बढाई गई है क्योंकि इसके निर्माता इसके लिए थोडा अंतराल चाहते हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की अदाकारी वाली ‘बजरंगी भाईजान’ और एस. एस. राजमौली के निर्देशन से सजी ‘बाहुबली’ बॉक्स ऑफिस पर अभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 1, 2015 3:03 PM

मुंबई : निर्देशक करण अंशुमन का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बंगिस्‍तान’ रिलीज होने की तारीख थोडा आगे बढाई गई है क्योंकि इसके निर्माता इसके लिए थोडा अंतराल चाहते हैं. बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की अदाकारी वाली ‘बजरंगी भाईजान’ और एस. एस. राजमौली के निर्देशन से सजी ‘बाहुबली’ बॉक्स ऑफिस पर अभी अच्छा व्यापार कर रही हैं.

करण ने कहा,’ इस फिल्म की रिलीज को ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ की वजह से थोडा आगे बढाया गया है क्योंकि यह दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हमें अपनी फिल्म से इतना ज्यादा व्यापार की उम्मीद नहीं है. हम इसके लिए अच्छी खाली जगह चाहते हैं जब आसपास कोई बडी फिल्म रिलीज न हो रही हो ताकि हमें अपनी फिल्म के लिए थोडा स्थान मिल सके. हमें अपनी फिल्म के लिए एक और हफ्ता मिल गया है.’

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले रितेश देशमुख भी करण की इस बात से इत्तेफाक रखते हैं. इस फिल्म में उनके अलावा ‘फुकरे’ फेम पुलकित सम्राट और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है. इसे पहले 31 जुलाई को रिलीज होना था लेकिन अब यह सात अगस्त को रिलीज होगी.

इस फिल्म पर पाकिस्तान में वस्तुत: प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि यह कथित तौर पर मुस्लिम विरोधी भावना को दर्शाती है. इस पर रितेश ने कहा,’ जहां तक मुझे पता है कि फिल्म के प्रोमो देखकर इस पर प्रतिबंध लगाया गया है. आईसोलेशन में कुछ भी चीज खटक सकती है.’

उन्होंने कहा,’ अगर आप पूरी फिल्म देखेंगे तो इसमें दिए गए संदेश को समझ पायेंगे. यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है न कि किसी धर्म और देश के खिलाफ. फिल्म के निर्माताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग को कहा है कि उनकी फिल्म ‘मुस्लिम विरोधी’ नहीं है, इसे साबित करने के लिए वह उन्हें इसे दिखा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version