”बैंग बैंग” का सीक्‍वल जल्‍द

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की सीक्‍वल बनाने की तैयारी की जा रही है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में थी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि फिल्‍म की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्‍म मेकर्स ने इस फिल्‍म का सीक्‍वल बनाने का फैसला किया है.... वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 1:19 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की सीक्‍वल बनाने की तैयारी की जा रही है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में थी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि फिल्‍म की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्‍म मेकर्स ने इस फिल्‍म का सीक्‍वल बनाने का फैसला किया है.

वहीं खबरें यह भी आ रही है कि फिल्‍म के लिए रितिक ने हामी भर दी है लेकिन कैटरीना इस फिल्‍म में होगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं सिद्दार्थ आनंद सीक्‍वल का निर्देशन करेंगे या नहीं इसपर भी अभी संस्‍पेंस बरकारर है. दोनों की जोड़ी दर्शकों को खासा पसंद आई थी.

आपको बता दें यह फिल्‍म वर्ष 2014 की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍मों में से एक थी. ‘बैंग बैंग’ की रिलीज के बाद निर्देशन ने इस बात की ओर इशारा जरूर किया था कि फिल्‍म का सीक्‍वल बनाया जा सकता है. खबरें यह भी आ रही है कि रितिक जल्‍द ही ‘धूम 4’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ इश्‍क फरमाते नजर आ सकते हैं.

रितिक इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्‍म एक ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है. रितिक इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है.