पहली बार शाहरुख-काजोल की जोड़ी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गया था : वरुण धवन

मुंबई : डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल के साथ काम कर रहे अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह रुपहले पर्दे की इस शानदार जोडी के बडे मुरीद हैं. शाहरुख और काजोल आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में एकसाथ दिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 2:54 PM

मुंबई : डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल के साथ काम कर रहे अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह रुपहले पर्दे की इस शानदार जोडी के बडे मुरीद हैं. शाहरुख और काजोल आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में एकसाथ दिखे थे.

वरुण ने कहा,’ जब मैंने पहली बार उनको (शाहरुख-काजोल) देखा तो मंत्रमुग्ध रह गया. मैं उनकी ओर देखता रह गया. वे ऐसी जोडी हैं जिनको सबसे ज्यादा प्यार मिला है. लोग उन्हें इतने साल बाद एकसाथ देखने जा रहे हैं. यह अद्भुत होने वाला है.’ खबरों के अनुसार ‘दिलवाले’ और संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ साथ-साथ रिलीज होगी.

दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने की चर्चा के बारे में वरुण ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं इतना जानता हूं कि ‘दिलवाले’ 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. हमारी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता कि वे क्या कर रहे हैं. उनको शुभकामनाएं.’