150 करोड़ रुपये की कमाई कर गयी ’तनु वेड्स मनु रिटर्न’

नई दिल्ली:’तनु वेड्स मनु रिटर्न’ 2015 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है.यह फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी और रिलीज के छह सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. यह 2011 की ’तनु वेड्स मनु’ की सीक्वल है. इसमें कंगना दोहरी भूमिका में नज़र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 12:05 PM

नई दिल्ली:’तनु वेड्स मनु रिटर्न’ 2015 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 150 करोड़ रुपये की कमाई की है.यह फिल्म 22 मई को रिलीज हुई थी और रिलीज के छह सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. यह 2011 की ’तनु वेड्स मनु’ की सीक्वल है. इसमें कंगना दोहरी भूमिका में नज़र आई.

बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा कि इस फिल्म ने 150.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है. फिल्म को आलोचकों और दर्शकों द्वारा बहुत सराहना मिली.