टाइगर श्रॉफ ने शुरू की ”बागी” की शूटिंग

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शब्‍बीर खान के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘बागी’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्‍म में टाइगर के आपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयेंगी. इस फिल्‍म को लेकर टाइगर बेहद उत्‍साहित हैं.... टाइगर ने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 2:44 PM

बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शब्‍बीर खान के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘बागी’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्‍म में टाइगर के आपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आयेंगी. इस फिल्‍म को लेकर टाइगर बेहद उत्‍साहित हैं.

टाइगर ने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. फिल्‍म में उनके अपोजिट कृति शैनन मुख्‍य भूमिका में थी. दोनों ही नवोदित कलाकारों की इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

वहीं श्रद्धा की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. फिल्म डांस पर आधारित है और दर्शकों ने उनके डांस को खासा पसंद भी किया है. श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ यसे बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. अब देखना होगा दोनों की जोड़ी दर्शकों को कितना पसंद आती है.