VIDEO : बाघों से लड़ने की ट्रेनिंग ले रहे हैं ”बैंग बैंग” बॉय रितिक रोशन…

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिलहाल वे बाघ से लड़ने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस ट्रेनिंग में रितिक की मदद सेलिब्रेटी फिटनेस प्रशिक्षक सत्‍यजीत चौरासिया कर रहे हैं.... आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ प्रेमकहानी पर आधारित है. वहीं सत्‍यजीत का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 11:02 AM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिलहाल वे बाघ से लड़ने का प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस ट्रेनिंग में रितिक की मदद सेलिब्रेटी फिटनेस प्रशिक्षक सत्‍यजीत चौरासिया कर रहे हैं.

आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म ‘मोहन जोदाड़ो’ प्रेमकहानी पर आधारित है. वहीं सत्‍यजीत का कहना है कि,’ रितिक मेरे बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. फिल्‍म में बाघों से लड़ने के कई सीन है.इसलिएऐसे दृश्‍यों को लेकर हम विशेष तैयारी कर रहे हैं.’

सत्‍यजीत ने आगे बताया कि रितिक को व्‍यायाम करने का बहुत शौक है. उनका कहना है कि व्‍यायाम करने से तनाव दूर होता है और मन खुश रहता है. फिल्‍म को लेकर खुश रितिक भी खासा उत्‍साहित हैं.

उन्‍होंने आगे बताया कि वे फिल्‍म को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनकी बॉडी भी इस फिल्‍म में एक अलग लुक में ही नजर आयेगी. हाल ही में वे फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी और दर्शकों ने रितिक को सराहा भी था.