श्रद्धा-वरुण की प्रतिभा के कायल हो गए हैं प्रभुदेवा

बेंगलुरु : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा का कहना है कि वे आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मेहनत को देखकर बेहद खुश है. फिल्‍म में प्रभुदेवा विष्‍णु सर के किरदार में नजर आयेंगे.... रेमो डिसूजा निर्देशित 2013 की फिल्म ‘एबीसीडी’ की सिक्वेल है. प्रभुदेवा ने बताया, ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:35 AM

बेंगलुरु : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता-निर्देशक प्रभुदेवा का कहना है कि वे आगामी फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की मेहनत को देखकर बेहद खुश है. फिल्‍म में प्रभुदेवा विष्‍णु सर के किरदार में नजर आयेंगे.

रेमो डिसूजा निर्देशित 2013 की फिल्म ‘एबीसीडी’ की सिक्वेल है. प्रभुदेवा ने बताया, ‘ वरुण और श्रद्धा ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने दिल से डांस किया है. मैं दिन में कम से कम एक बार उनके काम और उनकी कडी मेहनत के बारे में रेमो से जरूर बात करता था. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.’
‘आर…. राजकुमार’ के निर्देशक अभिनेताओं के साथ अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ के प्रोमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों में सफल प्रभुदेवा का कहना है कि बॉलीवुड और कॉलीवुड एक दूसरे से काफी अलग हैं.
उन्होंने कहा, ‘ बॉलीवुड और कोलीवुड या टॉलीवुड जो भी आप कहें, दोनों में काफी फर्क है, सिर्फ इतना ही नहीं दोनों के कलाकारों में भी फर्क है… कैमरामैन से लेकर प्रोड्यूसर और निर्देशकों में भी…. और भी बहुत कुछ अलग है.’