जानिये कंगना की ”तनु…” की सक्‍सेस पार्टी में क्‍या कहा ”पप्‍पी जी” ने, देखें वीडियो

आनंद एल राय की हालिया रिलीज‍ फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ को लेकर कंगना रनौत और आर माधवन बेहद खुश हैं. वहीं फिल्‍म के एक और करेक्‍टर दीपक डोबरियाल यानि दर्शकों के फेवरेट पप्‍पी जी भी फिल्‍म के सक्‍सेस को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.... हाल ही फिल्‍म की सफलता को लेकर सक्‍सेस पार्टी का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:02 AM

आनंद एल राय की हालिया रिलीज‍ फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ को लेकर कंगना रनौत और आर माधवन बेहद खुश हैं. वहीं फिल्‍म के एक और करेक्‍टर दीपक डोबरियाल यानि दर्शकों के फेवरेट पप्‍पी जी भी फिल्‍म के सक्‍सेस को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

हाल ही फिल्‍म की सफलता को लेकर सक्‍सेस पार्टी का आयोजन किया गया था. दीपक का कहना है कि,’ फिल्‍म की सफलता को देखकर बेहद खुश हूं. हमलोगों को उम्‍मीद नहीं थी कि फिल्‍म दर्शकों को इतना पसंद आयेगी.’ दीपक ने फिल्‍म में एक हास्‍य किरदार निभाया था जिसने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया था.

वहीं दीपक ने आगे कहा कि,’ आपके लिये यह सबसे बड़ा कॉम्‍प्‍लीमेंट होता है जब दर्शक आपको बहुत लाडला मानते हैं और आपको गोद लेने की बात करते हैं. मैंने अपने किरदार को फिल्‍म में जिया है.’ फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है.

फिल्‍म में कंगना ने डबल रोल निभाया है. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया है. फिल्‍म में आर माधवन ने भी अपने भूमिका को बखूबी निभाया है. फिल्‍म की कमाई जारी है. इस साल 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली यह पहली फिल्‍म है.