VIDEO : यशराज की अगली फिल्‍म में साथ नजर आ सकते हैं रितिक-दीपिका

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों विजय कृष्‍णा आचार्य की आगामी फिल्‍म में एक साथ नजर आ सकते हैं. यशराज की इस फिल्‍म में दोनों लीड किरदार में दिखाई देंगे.... विजय कृष्‍णा आचार्य ने फिल्‍म ‘धूम 3’ की भी डायरेक्‍ट किया था. इस फिल्‍म को दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 12:47 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों विजय कृष्‍णा आचार्य की आगामी फिल्‍म में एक साथ नजर आ सकते हैं. यशराज की इस फिल्‍म में दोनों लीड किरदार में दिखाई देंगे.

विजय कृष्‍णा आचार्य ने फिल्‍म ‘धूम 3’ की भी डायरेक्‍ट किया था. इस फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था और यह एक मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म थी. खबरों के अनुसार इस फिल्‍म में रितिक चोर की भूमिका में नजर आ सकते है. फिलहाल इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

रितिक आशुतोष गोवारिकर की आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. वहीं दीपिका की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाइ की है. दीपिका जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में लीड रोल में दिखाई देंगी.अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शक रितिक-दीपिका को ऑनस्‍क्रीन रोमांस करते देख पाते है या नहीं.