मैच फिक्सिंग से खेल भावना प्रभावित होती है : इमरान हाशमी

मुंबई : ‘अजहर’ फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का मानना है कि खेल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जैसे तत्व खेल भावना को आहत करते हैं. इस फिल्‍म को लेकर इमरान खासा उत्‍साहित हैं. इमरान ने कहा, ‘ किसी भी खेल में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2015 4:57 PM

मुंबई : ‘अजहर’ फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का मानना है कि खेल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जैसे तत्व खेल भावना को आहत करते हैं. इस फिल्‍म को लेकर इमरान खासा उत्‍साहित हैं.

इमरान ने कहा, ‘ किसी भी खेल में यह (मैच फिक्सिंग) गलत है क्योंकि किसी भी खेल को खेलने के पीछे कुछ भावनाएं निहित होती हैं और अगर अचानक पता चले कि परिणाम पहले से ही निश्चित थे तो यकीनन वह भावनाएं खत्म हो जाएंगी. इससे निश्चय ही प्रशंसकों की भावनाएं भी आहत होंगी….जिस तरह से वह एक क्रिकेटर को देखते हैं…उनकी पूजा करते हैं…उन्हें यह सब झूठा लगने लगेगा.

टोनी डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अजहर’ में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के करियर और उनकी निजी जिंदगी को जिया है. फिल्म उनके क्रिकेट करियर के कुछ महत्वपूर्ण पलों के साथ उनकी शादी और मैच फिक्सिंग विवाद पर आधारित है. इमरान ने अपने बेटे अयान के बारे में बात करते हुए बताया कि उसे क्रिकेट देखना पसंद है और वह मुझे बडे पर्दे पर यह किरदार निभाता देख बेहद खुश है.

इमरान ने कहा कि,’ जब भी मेरा बेटा मुझे ‘अजहर’ के टीजर में देखता है तो लगातार अजहर..अजहर…चिल्लाता है. वह बस पांच साल का है..उसे क्रिकेट खेलना पसंद है… उसे इस बात का कुछ-कुछ अंदाजा है कि मैं क्या काम करता हूं…उसे समझ में आता है जब लोग मेरे पास ऑटोग्राफ लेने आते हैं.’

इमरान ने आगे कहा कि,’ उसने (अयान) मुझे फिल्मों में देखा है जिससे उसने इस बात का अंदाजा लगा लिया है कि मैं क्या करता हूं. मैं उसे एक बार शूटिंग पर भी ले गया था ताकि उसे कुछ समझ आ सके. अभी वो ह्यअजहरह्ण को लेकर उत्साहित है.’

‘मर्डर’ अभिनेता ने कहा कि वह आने वाले समय में अपनी ममेरी बहन आलिया भट्ट के साथ काम करना पसंद करेंगे. पर केवल बतौर भाई के….मैं उसके साथ रोमांस नहीं कर सकता.. ऐसा करना मुझे अजीब लगेगा. साथ ही इमरान ने यह भी कहा कि इतनी छोटी उम्र में आलिया ने जितनी सफलता प्राप्त की है उससे वह बेहद खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version