प्रियंका चोपडा का अमेरिकन टीवी शो ”QUANTICO” का ट्रेलर जारी, देखें वीडियो

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का पहला अमेरिकन टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ का ट्रेलर जारी हो गया है. खास बात यह है कि प्रियंका एबीसी के कार्यक्रम में शामिल होनेवाली पहली भारतीय अभिनेत्री है. प्रियंका ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया है.... आपको बता दें कि प्रियंका इस शो में एफबीआई एजेंट एलेक्‍स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 2:03 PM

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का पहला अमेरिकन टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ का ट्रेलर जारी हो गया है. खास बात यह है कि प्रियंका एबीसी के कार्यक्रम में शामिल होनेवाली पहली भारतीय अभिनेत्री है. प्रियंका ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्रेलर शेयर किया है.

आपको बता दें कि प्रियंका इस शो में एफबीआई एजेंट एलेक्‍स वीवर को किरदार निभाती नजर आयेंगी. उन्‍होंने कुछ बोल्‍ड सीन्‍स भी किये हैं. इस शो में जेक मैकलोगलीन, डोग्रे स्कॉट और औनजानू एलिस भी नजर आयेंगे.

प्रियंका अपने इस शो को लेकर थोड़ा घबराई हुई है. उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वे शो लेकर बहुत नर्वस है. प्रियंका के लिए यह एक नया अनुभव है और वे इसे लेकर बेहद उत्‍साहित भी हैं.

‘क्वांटिको’ की कहानी एफबीआई के यंग सदस्‍यों की कहानी है जो वर्जीनिया स्थित क्वांटिको में प्रशिक्षण लेते हुए अपनी मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. जोश साफरान ने इसकी पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन मार्क मुंडेन ने किया है.