भोपाल के होटल में कर्मचारी ने की अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़

भोपाल : बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आज तडके उसके साथ यहां स्थित होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई. एमपी नगर थाने के निरीक्षक बृजेश भार्गव ने बताया कि अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल रात सोने के लिए जाने से पहले उसने कमरे का दरवाजा खुला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 1:39 AM

भोपाल : बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आज तडके उसके साथ यहां स्थित होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई. एमपी नगर थाने के निरीक्षक बृजेश भार्गव ने बताया कि अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि कल रात सोने के लिए जाने से पहले उसने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. करीब तड़के दो बजे होटल का एक कर्मी कमरे में आया और गलत इरादों से उसने उसे छुआ.

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई है और होटल में 16 अप्रैल से ठहरी हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों के मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकडने की कोशिश की जा रही है.