सपोर्टिंग किरदार निभाकर खुश हूं : जिमी शेरगिल

बॉलीवुड अभिनेता जिमी शरगिल हाल ही में फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में कंगना रनाउत और आर माधवन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में कंगना डबल रोल में नजर आयेंगी. जिमी का कहना है कि उन्‍हें सपोर्टिंग किरदार निभाकर खुश हैं.... जिमी का कहना है कि,’ आजकल एक ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:37 PM

बॉलीवुड अभिनेता जिमी शरगिल हाल ही में फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में कंगना रनाउत और आर माधवन भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में कंगना डबल रोल में नजर आयेंगी. जिमी का कहना है कि उन्‍हें सपोर्टिंग किरदार निभाकर खुश हैं.

जिमी का कहना है कि,’ आजकल एक ही फिल्‍म में कई स्‍टार काम करते हैं. दर्शकों की सोच में बदलाव आ रहा है. मुझे सपोर्टिंग किरदार करने में मजा आता है. इससे भी आप अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं.’

हाल ही में इस फिल्‍म का गाना ‘बन्‍नों तेरा स्‍वेटर…’ रिलीज हो गया है. इस गाने को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. इस गाने को स्‍वाति शर्मा ने गाया है. इस गाने में कंगना को डांस एकदम हटके और मजेदार है. फिल्‍म में कंगना ने हरियाणवी एथलीट का भी किरदार निभाया है.

यह फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु’ का सीक्‍वल है और कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से खत्‍म हुई थी. कंगना की इस फिल्‍म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है और इस ट्रेलर में कंगना का किरदार बेहद दमदार लग रहा है.