रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा का लव इन वेनिस

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी इनदिनों अपने पति आदित्‍य चोपड़ा के साथ वेनिस में छ़ट्टियां बिता रही हैं. वहीं खबरें आ रही है कि रानी की जिद के आगे आदित्‍य को झुकना पड़ा और वे राजी हो गये.... मीडिया से कभी रूबरू नहीं होने वाले आदित्य इन दिनों वेनिस की गलियों में रानी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 3:39 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी इनदिनों अपने पति आदित्‍य चोपड़ा के साथ वेनिस में छ़ट्टियां बिता रही हैं. वहीं खबरें आ रही है कि रानी की जिद के आगे आदित्‍य को झुकना पड़ा और वे राजी हो गये.

मीडिया से कभी रूबरू नहीं होने वाले आदित्य इन दिनों वेनिस की गलियों में रानी का हाथ थामे और सैर करते नजर आ रहे हैं. वे रानी को पूरी तरह से ख्‍याल रख रहे हैं. साथ ही रानी के साथ शॉपिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से उनकी मदद भी कर रहे हैं.

खबरें यह भी आ रही है दोनों नये मेहमान के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. अब सच क्‍या है ये तो वे ही जानते हैं. आपको बता दें कि रानी हाल ही में फिल्‍म ‘मर्दानी’ में लंबे अंतराल के बाद नजर आई थी. फिल्‍म महिला प्रधान फिल्‍म थी. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया और रानी की एक्टिंग की भी खासा तारीफ की थी.