गजेंद्र सिंह मौत मामला : केजरीवाल के समर्थन में शाहरूख खान !

नयी दिल्ली : जंतर-मंतर में किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में ट्वीट किया है. शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है किसान की हत्या पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खत्म होना चाहिए. उन्होंने इशारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:20 AM

नयी दिल्ली : जंतर-मंतर में किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में ट्वीट किया है. शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है किसान की हत्या पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खत्म होना चाहिए. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा है कि किसान गजेंद्र सिंह द्वारा आत्महत्या करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर इस प्रकार से हमले नहीं किये जाने चाहिए.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को खत्म करने के लिए खुद को नहीं मारता, वह मात्र अपने दर्द कोखत्म करने के लिए इस प्रकार का स्टेप उठाता है. कुछ क्षण रुकिए, दर्द को महसूस कीजिए. कुछ पाने की इच्छा करना बेकार है और हां ब्लेम गेम बंद होना चाहिए.

आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर में किसान रैली का आयोजन किया था जिसमें राज्यस्थान के दौसा के किसान गजेंद्र सिंह ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से आम बादमी पार्टी विपक्षियों के निशाने पर आ गई. आप पर आरोप लगा है कि जिस वक्त गजेंद्र आत्महत्या कर रहा था. उस वक्त उसे बचाने की कोशिश नहीं की गई.