”HALF GIRLFRIEND” को लेकर चेतन भगत पर मानहानि का मुकदमा

मुंबई : ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर लेखक चेतन भगत पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा हुआ है हालांकि लेखक ने अपनी कृति का बिहार में डुमरांव की पूर्व रियासत के किसी भी परिवार से कोई भी ताल्लुक होने से इंकार किया है. लेखक ने कहा कि उनकी किताब पूरी तरह से काल्पनिक है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2015 2:15 PM

मुंबई : ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को लेकर लेखक चेतन भगत पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा हुआ है हालांकि लेखक ने अपनी कृति का बिहार में डुमरांव की पूर्व रियासत के किसी भी परिवार से कोई भी ताल्लुक होने से इंकार किया है.

लेखक ने कहा कि उनकी किताब पूरी तरह से काल्पनिक है इसे लेकर कुछ ‘गलतफहमियां’ हैं. चंद्र विजय सिंह ने उनके परिवार के सदस्यों की कथित रुप से नकारात्मक छवि पेश करने के लिए भगत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है.

भगत ने कहा उन्होंने अपनी किताब में जिस परिवार का जिक्र किया है उसका वास्तविक परिवार से कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ बिहार में किसी को लगता है कि किताब में जिस परिवार की परिकल्पना की गई है वे उसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन यह पूरी तरह से काल्पनिक है. इसलिए मानहानि का सवाल ही नहीं उठता और मैं इन लोगों को जानता तक नहीं हूं.’

भगत ने बताया,’ वे कहते हैं कि वे खुश नहीं हैं तो मैंने कहा, ‘आईए… दोस्त बन जाएं और बातचीत करें.’ यदि मैं किसी को जानता नहीं तो मैं उसकी मानहानि कैसे कर सकता हूं? यह गलतफहमी है. उन्होंने हमसे उन्हें प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है तभी मैं प्रतिक्रिया दे रहा हूं.’

लेखक को विश्वास है कि यह मामला भी सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ मामले में अदालत ही फैसला लेगी. अगर लोगों को लगता है कि ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की कहानी वास्तविक है तो यह मेरे लिए तारीफ की बात है, हालांकि वास्तव में यह वास्तविकता से मेल नहीं खाती.’

Next Article

Exit mobile version