अमिताभ ने किया ”DON” को याद, कहा- ”37 का उल्‍टा 73…”

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म ‘डॉन’ को 37 साल पूरे हो गये. इस फिल्‍म में उनके किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.बिग ने इस सफर को याद किया और कई किस्‍से भी सामने लाये.... बिग बी ने फेसबुक पर लिखा कि,’ मेरी फिल्‍म ‘डॉन’ के 37 साल पूरे हो गये…क्‍या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 9:56 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की सुपरहिट फिल्‍म ‘डॉन’ को 37 साल पूरे हो गये. इस फिल्‍म में उनके किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.बिग ने इस सफर को याद किया और कई किस्‍से भी सामने लाये.

बिग बी ने फेसबुक पर लिखा कि,’ मेरी फिल्‍म ‘डॉन’ के 37 साल पूरे हो गये…क्‍या सफर है यह आगे भी बढ़ रहा है…ये मेरी जुबान है 37 साल ‘डॉन’ के और 73 साल मेरे… 37 का उल्‍टा 73… ‘डॉन’ को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…’

इस फिल्‍म का निर्देशन चंद्रा बारोट ने किया था. फिल्‍म में जीनत अमान ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. यह एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म थी. इस फिल्‍म के गाने भी काफी हिट हुए थे.

इनदिनों अमिताभ अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण के अलावा इरफान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह एक पारिवारिक फिल्‍म है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज चुका है. फिल्‍म में पहली बार इरफान और दीपिका पहली बार एकदूसरे के आपोजिट नजर आ रहे हैं.