पहली बार कैटरीना कैफ ”कान फिल्‍मोत्‍सव” के रेड कारपेट पर

मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ पहली बार कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव 2015 के रेड कारपेट पर एक कॉसमेटिक ब्रांड की ब्रांड एम्बैसेडर के तौर पर चहलकदमी करेंगी.... 31 वर्षीया कैटरीना ‘लोरियल पेरिस’ की नई एम्बैसेडर हैं और वह 12 दिसवीय उत्सव (13 से 24 मई) में बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 4:20 PM

मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ पहली बार कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव 2015 के रेड कारपेट पर एक कॉसमेटिक ब्रांड की ब्रांड एम्बैसेडर के तौर पर चहलकदमी करेंगी.

31 वर्षीया कैटरीना ‘लोरियल पेरिस’ की नई एम्बैसेडर हैं और वह 12 दिसवीय उत्सव (13 से 24 मई) में बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ चहलकदमी करेंगी. कैटरीना फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में नजर आई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्‍म में उनके साथ रितिक रोशन मुख्‍य भूमिका में थे.

कैटरीना का कहना है कि,’ मैं इस साल कान फिल्म उत्सव में लोरियल पेरिस और भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. एक अभिनेत्री होने के नाते एक ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करना बहुत प्ररेणादायी है जिसे सिनेमा की सभी शैलियों द्वारा मनाया जाता है. लोरियल पेरिस की एम्बैसेडर के तौर पर, मैं अन्य वैश्विक एम्बैसेडर से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं.’

वहीं सोनम ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में कैटरीना का पहली बार चहलकदमी करना उल्लेखनीय रहेगा. कैटरीना इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फैंटम’ और ‘जग्‍गा जासूस’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.