अरशद वारसी ने दर्शकों को कहेंगे ”WELCOME TO KARACHI”, देखें ट्रेलर

अपने हास्‍य और संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अरशद वारसी की आगामी फिल्‍म ‘वेलकम टू कराची’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में जैकी भगनानी भी मुख्‍य भूमिका में है. ट्रेलर में दोनों अभिनेताओं की डायलॉग डिलीवरी देखकर आपको हंसी जरूर आयेगी. फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:39 AM

अपने हास्‍य और संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अरशद वारसी की आगामी फिल्‍म ‘वेलकम टू कराची’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में जैकी भगनानी भी मुख्‍य भूमिका में है. ट्रेलर में दोनों अभिनेताओं की डायलॉग डिलीवरी देखकर आपको हंसी जरूर आयेगी. फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी हैं.

फिल्‍म में जैकी एक गुजराती ‘केदार’ के किरदार में हैं वहीं अरशद ‘शम्‍मी’ के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में लॉरेन गाटलिब ने एक आईएसअसई एजेंट की भूमिका में हैं. फिल्‍म की कहानी दो भारतीयों की कहानी है जो गलती से पाक्स्तिान के कराची पहुंच जाते हैं. दोनों तालिबान की सीमा में घुसने से पहले भारत वापस लौट जाना चाहते हैं.

आशीष आर मोहन के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म एक कॉमेडी फिल्‍म होगी. यह ऐसी फिल्‍म होगी जो दर्शकों को हंसाते-हंसाते दोनों देशों की राजनीति से अवगत करायेगी. फिल्‍म के ट्रेलर को देखकर दर्शक जरूर फिल्‍म देखना चाहेंगे. फिल्‍म 21 मई को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.

https://www.youtube.com/watch?v=gb3WnG4HXc4