रणबीर-अनुष्‍का के Bombay Velvet का ट्रेलर लॉन्‍च

रणबीर अनुष्‍का की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म बॉम्‍बे वेलवेट का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. भारत औरबांग्लादेशके बीच शुरू हुए मैच के दौरान ही फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया. फैंटम फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च की जानकारी दी.... फैंटम फिल्‍म्स ने इस फिल्‍म का ट्रेलर स्‍टार स्‍पोर्ट्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 10:45 AM

रणबीर अनुष्‍का की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म बॉम्‍बे वेलवेट का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. भारत औरबांग्लादेशके बीच शुरू हुए मैच के दौरान ही फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया. फैंटम फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च की जानकारी दी.

फैंटम फिल्‍म्स ने इस फिल्‍म का ट्रेलर स्‍टार स्‍पोर्ट्स के आफिसियल ट्विटर अकाउंट पर लॉन्‍च किया. इस फिल्‍म के मुख्‍य किरदारों में रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा, करण जौहर हैं. करण इस फिल्‍म में निगेटिव किरदार में हैं. उन्‍होंने कल ही अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज किया था.

यह फिल्‍म 1960 के दशक की कहानी पर आधारित है. फिल्‍म में रणबीर कपूर अपने घुंघराले बालों के साथ बिलकुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं. उन्‍होंने इस फिल्‍म में स्‍ट्रीट फाइटर जॉनी बजराज की भूमिका निभाई है. जबकि अनुष्‍का ण्‍क जैज सिंगर रोजी का किरदार निभा रही हैं.
बॉम्‍बे वेलवेट प्रसिद्ध इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की किताब ‘मुंबई फैबल्‍स’ पर आधारित है. फिल्‍म का निर्देशन अनुराग कश्‍यप कर रहे हैं. यह फिल्‍म इस साल 15मई को पर्दे पर आएगी.