”DANGAL” की कहानी रोचक और मजेदार होगी : आमिर खान

बॉलीवुड के मि. परफेक्‍शनिस्‍ट अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर चर्चे में हैं. फिल्‍म में वे एक पहलवान की भूमिका में दिखाई देंगे. आमिर ने फिल्‍म के बारे में कहा कि फिल्‍म की कहानी बेहद मजेदार है और उनकी भूमिका कई परतों वाला है. आमिर ने हाल ही में 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 9:58 AM

बॉलीवुड के मि. परफेक्‍शनिस्‍ट अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर चर्चे में हैं. फिल्‍म में वे एक पहलवान की भूमिका में दिखाई देंगे. आमिर ने फिल्‍म के बारे में कहा कि फिल्‍म की कहानी बेहद मजेदार है और उनकी भूमिका कई परतों वाला है. आमिर ने हाल ही में 14 तारीख को अपना 50वां जन्‍मदिन मनाया.

आमिर ने कहा कि,’ फिल्‍म की कहानी दर्शकों को पसंद आयेगी. इस फिल्‍म को लेकर मैं खासा उत्‍साहित हूं. फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍तों पर बुनी कहानी होगी. वहीं कहानी कई परतों वाली है.’ आमिर ने इस फिल्‍म के लिए अपना वजन बढ़ाया है और साथ ही हरियाणवी बोलना भी सीख रहे हैं. उन्‍होंने फिल्‍म के मांसाहारी भोजन को भी त्‍याग दिया है.
फिल्‍म में आमिर की तीन बेटियों के किरदार में अफवाहें हैं कि अभिनेत्री तापसी पन्नु, कंगना रनाउत या अक्षरा हासन उनकी बेटियों का किरदार निभायेंगी. वहीं आमिर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि फिल्‍म के बाकी किरदारों की चयन प्रक्रिया अभी चल रही है. आमिर हाल ही में फिल्‍म ‘पीके’ में एक एलियन की भूमिका में नजर आये थे. फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.
आमिर के इस फिल्‍म का इंतजार दर्शक भी बड़ी ही ब्रेसब्री से कर रहे हैं. वैसे भी आमिर अपनी फिल्‍मों में कोई न कोई संस्‍पेंस लेकर जरूर आते हैं. इससे पहले ‘पीके’ में उन्‍होंने अपने रोल का खुलासा नहीं किया था. वहीं ‘धूम 3’ में दर्शक यह तो जानते थे कि फिल्‍म में वे निगेटिव रोल में नजर आयेंगे लेकिन फिल्‍म का संस्‍पेंस था कि आमिर डबल रोल में थे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर के इस फिल्‍म का संस्‍पेंस क्‍या होगा और दर्शकों को ‘पहलवान’ आमिर कितना पसंद आयेंगे.