फिल्‍म ”पीके” से आहत लोगों से आमिर खान ने मांगी माफी

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान उन सभी लोगों से माफी मांगी है जो फिल्‍म ‘पीके’ से आहत हुए थे. उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म से उनकी या फिल्‍म की पूरी टीम का किसी की भी धार्मिक भावना को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. आमिर फिल्‍म ‘पीके’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:44 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान उन सभी लोगों से माफी मांगी है जो फिल्‍म ‘पीके’ से आहत हुए थे. उन्‍होंने कहा कि इस फिल्‍म से उनकी या फिल्‍म की पूरी टीम का किसी की भी धार्मिक भावना को आहत करने का कोई इरादा नहीं था. आमिर फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये थे जो विवाद को शिकार हो गई थी.

आमिर ने यह बयान ‘पीके’ की डीवीडी लॉन्‍च के मौके पर कही. उनका कहना है कि,’ मुझे बेहद बुरा लगता है जब किसी को भी मेरी वजह से ठेस पहुंचती है. जब मैं केसी भी फिल्‍म में काम करता हूं और वो फिल्‍म दर्शकों को पसंद आती है तो बहुत सुकून मिलता है.’ आपको बता दें इस फिल्‍म ने ओवरऑल 500 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

‘पीके’ को दर्शकों ने पसंद तो किया ही था साथ ही फिल्‍म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी खूब हुआ था. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, अनुष्‍का शर्मा और बोमन ईरानी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में आमिर ने एक एलियन की भूमिका में नजर आये थे. फिल्‍म में धर्म से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को उठाया गया था.

आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन बढ़ाया है. साथ ही शाकाहारी भोजन भी खा रहे हैं. फिल्‍म अपने पोस्‍टर से ही विवादों में आ गई थी. वहीं यह फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म भी बन गई है.