आमिर के बाद अब सिल्‍वर स्‍क्रीन पर रितिक आयेंगे न्‍यूड नजर

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान के न्‍यूड होने के बाद अब रितिक रोशन न्‍यूड होने के लिए तैयार हैं. जी हां रितिक अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदड़ो’ की शू‍टिंग में इन दिनों खासा व्‍यस्‍त हैं. खबरें आ रही है कि वे इस फिल्‍म में न्‍यूड नजर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म आशुतोष गोवारिकर काड्रीम प्रोजेक्‍ट है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 10:21 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान के न्‍यूड होने के बाद अब रितिक रोशन न्‍यूड होने के लिए तैयार हैं. जी हां रितिक अपनी आगामी फिल्‍म ‘मोहनजोदड़ो’ की शू‍टिंग में इन दिनों खासा व्‍यस्‍त हैं. खबरें आ रही है कि वे इस फिल्‍म में न्‍यूड नजर आनेवाले हैं. यह फिल्‍म आशुतोष गोवारिकर काड्रीम प्रोजेक्‍ट है. इस एंडवेंचर लव स्टोरी की शूटिंग इन दिनों भुज में हो रही है.

आपको बता दें कि यह फिल्‍म इंडस वैली सिविलाइजेशन के दौर की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्‍म को लेकर रितिक भी खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने फिल्‍म के लिए बॉडी बनायी है. वैसे भी उनके फैंस उनकी फिल्‍मों को इंतजार करते रहते हैं, क्‍योंकि उनकी फिल्‍मों में दर्शकों को खतरनाक स्‍टंट्स देखने को मिलते है.

इस फिल्‍म में वे आमिर खान से मिलते-जुलते लुक में नजर आयेंगे. वहीं खबरें यह भी आ रही हैं कि रितिक ने परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए तीन महीने तक अमेरिकी ट्रेनर जोशुआ कायली बेकर के साथ ट्रेनिंग की है. वहीं सेंसर बोर्ड की तरफ से आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर रोक के बाद अब देखना यह होगा कि रितिक के न्यूड पोज को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल पाती है या नहीं.

वहीं फिल्‍म को शूटिंग को ध्‍यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्‍म एकदम हटकर होगी. इससे पहले रितिक फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आयीं थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्‍म में रितिक ने कई खतरनाक स्‍टंट भी किये थे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि रितिक का न्‍यूड लुक दर्शकों को कित‍ना पसंद आता है.