प्रियंका को होली में सता रही है घर की याद…

मुंबई : इस होली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने घर को बहुत मिस कर रहीं है. उन्होंने इसका इजहार ट्विटर पर किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया घर की गुजिया याद आ रही है जो शुद्ध घी के साथ खाया करती थी. मैं रंगोली पिचकारी और रंगों की कमी भी महसूस कर रही हूं.... घर से दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 8:40 AM

मुंबई : इस होली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने घर को बहुत मिस कर रहीं है. उन्होंने इसका इजहार ट्विटर पर किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया घर की गुजिया याद आ रही है जो शुद्ध घी के साथ खाया करती थी. मैं रंगोली पिचकारी और रंगों की कमी भी महसूस कर रही हूं.

घर से दूर हूं घर की कमी खल रही है. अपने शहर की होली भी मिस कर रही हूं. वहीं दूसरी ओर खबर है कि महानायक अमिताभ बच्चन की होली कुछ खास हाने वाली है. वे इस बार की होली मुरादाबाद की बनी पिचकारी से खेलेंगे. पिचकारी को खासतौर पर आर्डर देकर मुरादाबाद में तैयार कराया गया है. पीतल से बनी पिचकारी पर दस्तकारी की अनूठी छाप है. खास बात ये है कि पिचकारी की डिजाइन इतिहास के पन्नों से खोजी गई है.

दस्तकारों ने मुरादाबाद को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दी है. जिससे भारत की विश्व प्रसिद्ध हस्तियां भी अपने लिए हस्तशिल्प का सामान मुरादाबाद से बनवाने लगे हैं. इस होली पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने लिए मुरादाबाद से पिचकारी तैयार कराई है.