प्रियंका अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ में

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपडा एबीसी ड्रामा पायलट ‘क्वांटिको ’अमें शामिल हुई हैं जो युवा एफबीआई रंगरुटों के एक समूह के इर्द गिर्द घूमती है.... 32 वर्षीय अदाकारा का इस सीरिज के जरिए अमेरिकी टीवी में पदार्पण होगा. डेडलाइन की खबर के मुताबिक प्रियंका एलेक्स वीवर की भूमिका निभाएगी जो एक एफबीआई प्रशिक्षु है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 9:09 PM

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपडा एबीसी ड्रामा पायलट ‘क्वांटिको ’अमें शामिल हुई हैं जो युवा एफबीआई रंगरुटों के एक समूह के इर्द गिर्द घूमती है.

32 वर्षीय अदाकारा का इस सीरिज के जरिए अमेरिकी टीवी में पदार्पण होगा. डेडलाइन की खबर के मुताबिक प्रियंका एलेक्स वीवर की भूमिका निभाएगी जो एक एफबीआई प्रशिक्षु है. इस कार्यक्रम के निर्माता मार्क गोर्डन, जोश सफरान और निक पीपर हैं.