”शमिताभ” के लिए RJ बनें बॉलीवुड महानायक अमिताभ

कोलकाता : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल देश से एक नए रुप में रुबरु होंगे. कल वह ‘रेडियो जॉकी’ बनकर हजारों लोगों से रेडियों के माध्यम से बात करेंगे. एफएम रेडियो चैनल 93.3 रेड एफएम के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमिताभ कल सवेरे आठ बजे से रात नौ बजे तक ‘ऑल इंडिया शमिताभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 4:44 PM

कोलकाता : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल देश से एक नए रुप में रुबरु होंगे. कल वह ‘रेडियो जॉकी’ बनकर हजारों लोगों से रेडियों के माध्यम से बात करेंगे. एफएम रेडियो चैनल 93.3 रेड एफएम के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमिताभ कल सवेरे आठ बजे से रात नौ बजे तक ‘ऑल इंडिया शमिताभ रेडियो’ पर लोगों से बातचीत करेंगे.

आपको बता दें कि यह उनकी आने वाली फिल्म ‘शमिताभ’ के प्रचार अभियान का हिस्सा है. प्रवक्ता ने कहा,’ हमने अपनी टैगलाइन भी कुछ इस तरह रखी है कि बडे पर्दे पर हम उन्हें प्यार करते हैं, छोटे पर्दे पर हम उनका सम्मान करते हैं और जब मंच पर वह काव्यपाठ करते हैं तब हम अपनी धडकनों को थाम लेते हैं लेकिन तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी जब खुद महानायक आपसे फोन पर बात करेंगे?’

‘शमिताभ’ को आर. बाल्की ने निर्देशित किया है जो पहले अमिताभ के साथ ‘चीनी कम’ और ‘पा’ बना चुके हैं. इस फिल्म से अक्षरा हासन अपनी फिल्मी पारी शुरु कर रही हैं और फिल्म में रजनीकांत के दामाद धनुष भी हैं. फिल्म का संगीत इलयाराजा ने दिया है.

फिल्‍म को लेकर बिग बी खासा उत्‍साहित हैं. इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर वे कई शहरों का दौरा भी कर रहे हैं. फिल्‍म में अमिताभ ने एक गाना ‘पिडली…’ भी गाया है. वहीं फिल्‍म के बारे में बात करते हुए धनुष ने बताया कि फिल्‍म में उनका किरदार अबतक के किरदारों में से सबसे मुश्किल किरदार हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.