मेरी आवाज में कोई खास बात नहीं है : अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड के माहनायक अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि उनकी आवाज में कोई खासा बात नहीं है. उनकी आवाज भी और लोगों की तरह सामान्‍य ही है. बिग बी जल्‍द ही फिल्‍म ‘शमिताभ’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में ‘रांझणा’ फेम धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अक्षरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 4:24 PM

बॉलीवुड के माहनायक अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि उनकी आवाज में कोई खासा बात नहीं है. उनकी आवाज भी और लोगों की तरह सामान्‍य ही है. बिग बी जल्‍द ही फिल्‍म ‘शमिताभ’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में ‘रांझणा’ फेम धनुष और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अक्षरा इसी फिल्‍म से बॉलीवुड फिल्‍मों में डेब्‍यू करने जा रही हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्‍म में अमिताभ और धनुष की आवाज सेम है. यानि अमिताभ की आवाज को ही दोनों कलाकारों के लिए इस्‍तेमाल किया गया. फिल्‍म में अक्षरा जब कहती है कि इसके (धनुष) के मुंह से आपकी आवाज कितनी अच्‍छी लगती है. इसका जवाब देते हुए अमिताभ कहते हैं कि ये आवाज एक कुत्‍ते के मुंह से भी अच्‍छी ही लगती है.

अमिताभ ने इस बात से साफ इनकार किया है कि आर बाल्‍की द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म सिर्फ उनकी आवाज पर केंद्रित है. उनका कहना है कि,’ यह फिल्‍म दो लोगों के बीच अहंकार की लड़ाई पर आधारित है.फिल्‍म इसी को लेकर आगे बढ़ती है. फिल्‍म की कहानी एक ऐसे व्‍यक्ति की कहानी है जो ऐसे व्‍यक्ति को अपनी आवाज देता है जो इससे वंचित है. मेरी आवाज सामान्‍य है और इसमें कुछ भी खास नहीं है.’

अमिताभ ने कहा कि पहले बाल्‍की अमिताभ को इस फिल्‍म के लिए लेना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद हमने दूसरे कलाकार की खोज शुरू की और मैंने धनुष का नाम सुझाया. वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. आपको बता दें कि धनुष इससे पहले फिल्‍म ‘रांझणा’ में नजर आये थे. फिल्‍म में सोनम कपूर ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. दर्शकों ने इस फिल्‍म को काफी सराहा था.