कैटरीना के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आयेंगे राहुल…

जानेमाने निर्देशक अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘अग्‍ली’ में बच्‍ची के पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहुल भट्ट जल्‍द ही कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे. खबरों के मुताबिक राहुल जल्‍द ही कैटरीना के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. राहुल को कैटरीना के आपोजिट फिल्‍म ‘फितूर’ के लिए साइन किया गया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:46 AM

जानेमाने निर्देशक अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘अग्‍ली’ में बच्‍ची के पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राहुल भट्ट जल्‍द ही कैटरीना कैफ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आयेंगे. खबरों के मुताबिक राहुल जल्‍द ही कैटरीना के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. राहुल को कैटरीना के आपोजिट फिल्‍म ‘फितूर’ के लिए साइन किया गया है.

वहीं बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म में राहुल एक पाकिस्तानी लड़के ‘बिलाल’ की भूमिका में नजर आनेवाले है. डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की यह फिल्‍म लव ट्राएंगल पर आधारित होगी. फिल्‍म में इन दोनों के अलावा आदित्‍य रॉय कपूर, रेखा और आदिति राव हैदरी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

खास बात यह है कि राहुल भट्ट से पहले इस रोल के लिए सैफ अली खान और पाक्स्तिानी एक्‍टर फवाद को अप्रोच किया गया था. वहीं कैटरीना इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट रणबीर कपूर नजर आयेंगे.