आज से ”PK” सिनेमाघरों में बोलेगा भोजपुरी – पहचाना नहीं हम पीके हूं पीके…

मुंबई : आज आमिर खान की फिल्‍म पीके सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने आ रही है. यह फिल्म पूरी दुनिया में करीब 6000 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी भारत में यह 5200 स्क्रीन पर आएगी. आमिर के फैंस इस फिल्म की प्रतिक्षा कई महीनों से कर रहे हैं. फिल्म की तारीफ खुद आमिर के दोस्त और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:42 AM

मुंबई : आज आमिर खान की फिल्‍म पीके सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने आ रही है. यह फिल्म पूरी दुनिया में करीब 6000 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी भारत में यह 5200 स्क्रीन पर आएगी. आमिर के फैंस इस फिल्म की प्रतिक्षा कई महीनों से कर रहे हैं. फिल्म की तारीफ खुद आमिर के दोस्त और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं.

उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्र‍िनिंग देखने के बाद कहा था कि फिल्म बहुत अच्छी है और सभी को देखनी चाहिए. सचिन ने फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यदि मैं सब बता दूंगा तो फिल्‍म का मजा किरकिरा हो जाएगा. आपको यह फिल्म स्क्रीन पर देखनी चाहिए.

इस फिल्म में आमिर खान के साथ संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं. साल 2009 में आई 3 इडियट्स के 5 साल बाद राजू की यह फिल्म आ रही है.

फिल्म में आमिर भोजपुरी बोलते दिखेंगे. फिल्म के मोशन पोस्टर और ट्रेलर में वे भोजपुरी अंदाज में दिख चुके हैं. वे कहते दिख रहे हैं अरे पहचाना नहीं हम पीके हूं पीके…. नाम का पता नहीं….

‘पीके’ एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. माना जा रहा है कि फिल्म 300 करोड़ कमा सकती है. ये फिल्म रिलीज के बाद 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन सकती है. उल्लेखनीय है कि ‘पीके’ के सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं.