सचिन के लिए ”PK” की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग, आमिर हुए नर्वस

बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्टनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि वे अपने खास दोस्‍त मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के लिए अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे. आमिर ने अपना वायदा पूरा किया. इस मौके पर वे बेहद नर्वस थे. क्‍योंकि वे जानना चाहते थे कि सचिन का फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 1:16 PM

बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्टनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि वे अपने खास दोस्‍त मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के लिए अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे. आमिर ने अपना वायदा पूरा किया. इस मौके पर वे बेहद नर्वस थे. क्‍योंकि वे जानना चाहते थे कि सचिन का फिल्‍म देखने के बाद रियेक्‍शन क्‍या होगा?

आमिर ने एक फोटो फेसबुक पर भी अपलोड की ताकि दर्शक ये जान सकें कि वे कितने नर्वस थे. आमिर ने अपनी फिल्म ‘पीके’ विशेष तौर पर सचिन को दिखाई. हालांकि सचिन ने फिल्‍म की काफी प्रशंसा की और उनकी नर्वसनेस को भी दूर किया. स्क्रीनिंग में सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान व उनकी पत्नी किरण, अनुष्का शर्मा, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और अन्य कई सेलेब्स मौजूद थे.

राजकुमार हिरानी और आमिर खान इस फिल्‍म में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम कर चुके हैं. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं फिल्‍म के निर्माताओं का कहना है कि ‘पीके’ 300 करोड के क्‍लब में शामिल होगी.