दो फ्लॉप फिल्‍में लेकिन गोविंदा की फीस के साथ ”No Compromise”

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने लंबे अर्से बाद फिल्‍मों में इंट्री की लेकिन दोनों ही फिल्‍मों से उन्‍हें निराशा हाथ लगी. गोविंदा फिल्‍म ‘किल दिल’ और ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में नजर आये लेकिन दर्शकों पर अपना 90s वाला जादू वह नहीं चला सके. वहीं खबरें आ रही है कि दो फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद भी उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:35 PM

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने लंबे अर्से बाद फिल्‍मों में इंट्री की लेकिन दोनों ही फिल्‍मों से उन्‍हें निराशा हाथ लगी. गोविंदा फिल्‍म ‘किल दिल’ और ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में नजर आये लेकिन दर्शकों पर अपना 90s वाला जादू वह नहीं चला सके. वहीं खबरें आ रही है कि दो फ्लॉप फिल्‍में देने के बाद भी उन्‍होंने अपनी फीस में कोई समझौता नहीं किया है.

आपको बता दें कि दोनों ही फिल्‍में टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पायी. फिल्‍म ‘किल दिल’ में गोविंदा के अलावा रणवीर सिंह, अली जफर और पर‍िणिति चोपडा मुख्‍य भमिकाओं में थे. वहीं फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिंग’ में सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज थे. दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने कोई खासा रिस्‍पांस नहीं दिया. वहीं चर्चा है कि गोविंदा को एक फिल्‍म का ऑफर आया था लेकिन उन्‍होंने फीस के तौर पर काफी बडी रकम मांगी थी.

दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों ने नकार दिया इससे गोविंदा को कोई परेशानी नहीं है. उनका कहना है कि दर्शकों ने दोनों फिल्‍मों में मुझे पसंद किया था. फिल्‍म का विषय निर्माता और बिजनेस पर निर्भर करता है. इसमें अभिनेता का कोई रोल नहीं होता.