मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन के लिए ”PK” की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे आमिर

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के लिए अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सचिन ने कहा था कि वे आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ की रिलीज होने का इंतजार कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 4:01 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के लिए अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सचिन ने कहा था कि वे आमिर की फिल्‍म ‘पीके’ की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

आमिर फिलहाल फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों में घूम रहे हैं. अगले सप्‍ताह वे मुबंई में होंगे और उसी समय वे सचिन के लिए फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखेंगे. वहीं इससे पहले विराट कोहली और टेनिस स्‍टार रोजर फेडरर ने भी फिल्‍म देखने की बात कही थी.

आमिर फिल्‍म के प्रमोशन के लिए पटना शहर गए थे, जहां उन्‍होंने लिट्टी-चोखा खाया था. इसके बाद वे बनारस गए और वहां उन्‍होंने पान का आनंद लिया. उन्‍होंने वाराणसी जाकर फिल्‍म में अपनी को-स्‍टार अनुष्‍का शर्मा के लिए साड़ी भी खरीदी थी. फिल्‍म में आमिर खान भोजपुरी में बात करते और पान खाते नजर आयेंगे. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है.