अमिताभ ने बाल्‍की को कहा शुक्रिया

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ‘पा’ फिल्‍म में अपने अभिनय को याद करते हुए फिल्म के नि‍र्देशक आर बाल्‍की को धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म ‘पा’ 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने प्रोजेरिया से ग्रसित बच्‍चे की भूमिका निभाई थी. इसमें अमिताभ के पिता की भूमिका अभिषेक बच्‍चन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:30 AM
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ‘पा’ फिल्‍म में अपने अभिनय को याद करते हुए फिल्म के नि‍र्देशक आर बाल्‍की को धन्‍यवाद किया है. फिल्‍म ‘पा’ 4 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने प्रोजेरिया से ग्रसित बच्‍चे की भूमिका निभाई थी. इसमें अमिताभ के पिता की भूमिका अभिषेक बच्‍चन ने निभाई थी.
अमिताभ ने ट्वीट के जरिये फिल्‍म की बाल्‍की को शुक्रिया कहा. उन्‍होंने लिखा ‘फिल्‍म के आज पांच साल पूरे हो गये हैं. बाल्‍की को इस तरह की रचनात्‍मक फिल्‍म बनाने के लिए धन्‍यवाद. अब शमिताभ आ रही है. ‘
बता दें कि बाल्‍की और अमिताभ पांच सालबादएक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म ‘शमिताभ’ में अमिताभ अलग ही लुक में दिखने वाले हैं. इस फिल्‍म में अमिताभ के साथ दक्षिण के सुपरस्‍टार धनुष और कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन हैं. फिल्‍म 6 फरवरी 2015 को रिलीज होने वाली है. लंबे अरसे के बाद फिल्‍म में बॉलीवुड ब्‍यूटी रेखा भी अमिताभ के साथ दिखेंगी.