”बाजीराव मस्‍तानी” में मेरा रोल बेहद मुश्किल- प्रियंका चोपडा

बॉलीवुडकी देसीगर्ल प्रियंका चोपडा ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में अपने रोल को बेहद मुश्किल बताया है. संजय लीला भंसाली इस फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्‍म में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म में प्रियंका मराठी लुक में नजर आयेंगी.... ‘बाजीराव मस्‍तानी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 4:00 PM

बॉलीवुडकी देसीगर्ल प्रियंका चोपडा ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में अपने रोल को बेहद मुश्किल बताया है. संजय लीला भंसाली इस फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्‍म में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म में प्रियंका मराठी लुक में नजर आयेंगी.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ की कहानी मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उनकी दूसरी पत्‍नी मस्‍तानी की लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड है. पेशवा बाजीराव कि किरदार में रणबीर सिंह और मस्‍तानी के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आयेंगी. प्रियंका चोपडा पेशवा की पहली पत्‍नी काशीबाई की भूमिका अदा करेंगी.

हाल ही में प्रियंका ने शूटिंग के अनुभव को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है कि,’ शूटिंग के दौरान मैं बेहद थक गई थी. बाजीराव मस्‍तानी में मेरा किरदार अब तक का सबसे मुश्किल रोल है.’ इससे पहले भी ये तीनों कलाकार फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में काम कर चुके हैं. प्रियंका ने फिल्‍म में एक आईटम नंबर किया था.