”मगधीरा” की रीमेक में नजर आयेंगे शाहिद कपूर

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर तेलुगु फिल्‍म ‘मगधीरा’ की रीमेक में नजर आयेंगे. वर्ष 2009 में बनी फिल्‍म ‘मगधीरा’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरन तेजा और काजल अग्रवाल मुख्‍य भूमिकाओं में थे. यह 17 वीं शताब्‍दी की ऐतिहासिक लव स्‍टोरी पर आधारित फिल्‍म थी. शाहिद के अपोजिट अभिनेत्री को चुनाव अभी नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:47 PM

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर तेलुगु फिल्‍म ‘मगधीरा’ की रीमेक में नजर आयेंगे. वर्ष 2009 में बनी फिल्‍म ‘मगधीरा’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरन तेजा और काजल अग्रवाल मुख्‍य भूमिकाओं में थे. यह 17 वीं शताब्‍दी की ऐतिहासिक लव स्‍टोरी पर आधारित फिल्‍म थी. शाहिद के अपोजिट अभिनेत्री को चुनाव अभी नहीं किया गया है.

फिल्‍म का निर्माण साजिद नाडियावाला करेंगे. साजिद ने बताया कि,’ फिलहाल इस प्रोजेक्‍ट का काम चल रहा है. शाहिद लीड रोल में होंगे. फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पर अप्रैल 2015 से को शुरु किया जाएगा. वहीं फिल्‍म अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में आ जाएगी.’

फिल्‍म ‘मगधीरा’ के अधिकार पहले विकास बहल और अनुराग कश्‍यप ने खरीद लिये थे. पहले इस फिल्‍म के लिए रितिक रोशन और रणबीर कपूर की चर्चाएं थी. लेकिन अब इस फिल्‍म में लीड रोल में शाहिद कपूर नजर आयेंगे.

इससे पहले शाहिद फिल्‍म ‘हैदर’ में नजर आये थे. दर्शकों ने फिल्‍म को पसंद किया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. शाहिद के अलावा फिल्‍म में श्रद्धा कपूर, तब्‍बू, इरफान खान और केके मेनन मुख्‍य भूमिकाओं में थे. शाहिद इस फिल्‍म से खासा सुर्खियों में आये थे. उनका रोल बेहद ही दमदार था और वे एक अलग ही लुक में फिल्‍म में नजर आये थे.