फैंस के मामले में शाहरुख बनें ”करोडपति”,फैंस को दिया ऑडियो मैसेज का तोहफा

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान ने अपने एक करोड़ फैंस को तोहफा देने का एक नया तरीका ढूढ़ निकाला है. शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैंस को एक ऑडियो के माध्‍यम से धन्‍यवाद कहा है. अब शाहरुख ट्विटर पर अपने फैंस से ऑडियो संदेश के द्वारा रूबरू हुआ करेंगे. अमिताभ बच्‍चन के बाद शाहरुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 1:06 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान ने अपने एक करोड़ फैंस को तोहफा देने का एक नया तरीका ढूढ़ निकाला है. शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैंस को एक ऑडियो के माध्‍यम से धन्‍यवाद कहा है. अब शाहरुख ट्विटर पर अपने फैंस से ऑडियो संदेश के द्वारा रूबरू हुआ करेंगे. अमिताभ बच्‍चन के बाद शाहरुख दूसरे ऐसे अभिनेता बन गये हैं जिनके ट्विटर पर एक करोड़ से ज्‍यादा फैंस हो गये हैं. वहीं जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्‍चन के ट्वीटर पर 1 करोड 16 लोख फॉलोवर्स हैं.

शाहरुख ने ऑडियो के माध्‍यम से कहा कि,’नमस्‍कार मैं शाहरुख खान. मैं अपना परिचय इसलिए दे रहा हूं क्‍योंकि आपमें से कुछ लोगो ने मुझे रेडियो पर सुना है कुछ ने टीवी पर तो कुछ ने फिल्‍मों में. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब आप मुझे ट्विटर पर सुन रहे हैं. आप सभी ने मुझे बहुत प्‍यार दिया है. तो इससे बेहतर और क्‍या तरीका हो सकता है आप सभी को धन्‍यवाद करने का.’

वहीं शाहरुख ने अपने फैंस को यह भी कहा कि,’ अगर आपको यह पसंद आया तो मैं ऑडियो ब्‍लॉगिंग शुरु कर दूंगा. मैं थोडा नर्वस भी हूं. आप सभी का बहुत शुक्रिया. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्‍यार और एकबार फिर से सबका धन्‍यवाद.’

वहीं फॉलोवर्स के मामले में शाहरुख ने सलमान खान को पीछे छोड दिया है. बताया जा रहा है कि टि्वटर पर सलमान खान के करीब 92 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं शाहरुख की फैन फॉलोविंग एक करोड़ तक पहुंच गई है. शाहरुख ने इससे पहले अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की सफलता के लिये भी अपने फैंस को धन्‍यवाद कहा था. उनका मानना है कि फैंस के कारण ही वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं.