”मैक्सिम इंडिया” की ”हॉटेस्ट वीमन” की लिस्ट में कैटरीना कैफ टॉप पर

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपनी फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की सफलता को लेकर बेहद खुश है. वहीं उन्‍हें एक और खुशखबरी मिली है. कटरीना कैफ को मैक्सिम इंडिया की हॉटेस्ट वीमन की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है. वे हमेशा ही दर्शकों की चहेती रही हैं.... यह खिताब उन्होंने हॉलीवुड स्टार स्कारलेट योहानसन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 12:22 PM

बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपनी फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ की सफलता को लेकर बेहद खुश है. वहीं उन्‍हें एक और खुशखबरी मिली है. कटरीना कैफ को मैक्सिम इंडिया की हॉटेस्ट वीमन की लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है. वे हमेशा ही दर्शकों की चहेती रही हैं.

यह खिताब उन्होंने हॉलीवुड स्टार स्कारलेट योहानसन, मॉडल केप अप्टॉन, कैंडिस स्वेनपोएल जैसी दिग्गजों को पछाड़कर जीता है. मैक्सिम इंडिया के एडिटर-इन-चीफ विवेक पारीक का कहना है कि इससे पहले भी कैटरीना टॉप 100 की लिस्‍ट में हमेशा टॉप फाइव में रहती हैं. इस बार वे सबसे आगे हैं. वाकई में कैट के लिए यह दोहरी खुशी की बात है.

कैटरीना की फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म में कैट के अपोजिट बॉलीवुड के मॉचोमैन रितिक रोशन थे. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं अब कैट फिल्‍म ‘फितूर’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा आदित्‍य रॉय कपूर और रेखा भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

इससे पहले कैटरीना आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘धूम 3’ में नजर आई थीं. फिल्‍म में दर्शकों ने कैट को खासा पसंद किया था. डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने भी ‘धूम 3’ में कैटरीना के काम की तारीफ की थी. फिल्‍म ने देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार कमाई की थी.