”PK” के ऑडियो टीजर का प्रमोशन ट्वीटर पर

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ का ऑफिशियल ऑडियो टीजर लांच कर दिया गया है. इसी के साथ यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्‍म बन गई है जिसने अपनी फिल्‍म को ऑफिशियल ऑडियो टीजर जारी किया है.... आपको बता दें कि ट्वीटर का ऑडियो कार्ड, आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर ट्विटर यूजर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 4:03 PM

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ का ऑफिशियल ऑडियो टीजर लांच कर दिया गया है. इसी के साथ यह बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्‍म बन गई है जिसने अपनी फिल्‍म को ऑफिशियल ऑडियो टीजर जारी किया है.

आपको बता दें कि ट्वीटर का ऑडियो कार्ड, आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर ट्विटर यूजर्स को फिल्‍म का ऑडियो सीधे सुनने और सर्च करने की सहुलियत देता है. फिल्‍म के निर्माता इसका प्रचार ट्वीटर पर कर रहें है. वहीं यूटीवी मोशन पिक्‍चर्स इस टीजर के लिये ट्वीटर का ऑडियो कार्ड इस्‍तेमाल करनेवाली पहली कंपनी बन गई है.

फिल्‍म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में है. इस फिल्‍म के पोस्‍टरों ने तो पहले ही दर्शकों को हैरान कर दिया है. फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में आमिर नंगे रेलवे ट्रैक पर खडे है और हाथ में ट्रांजिस्‍अर ले रखा है. जिससे उन्‍होंने अपने इज्‍जत को ढका है.

इसके अलावा फिल्‍म के एक पोस्‍टर में वे संजय दत्‍त के साथ भी नजर आये है. फिल्‍म को टीजर कॉमेडी भरा है और देखकर लगता है कि फिल्‍म में बहुत बडा संस्‍पेंस है. फिल्‍म में आमिर का पान चबाते हुये दिखाया गया है और अजीबोगरीब हरकत करते हुये. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म कितना संस्‍पेंस लेकर आती है और दर्शक इसे कितना पसंद करते है.