अली को किस सीन से परहेज

बॉलीवुड अभिनेता अली जफर का कहना है कि वे कभी भी किसी फिल्‍म में किस नहीं करेंगे. न ही वे कोई बोलड सीन देंगे. अली का कहना है कि ये उनका एक उसूल है जिसे वे कभी तोडना नहीं चाहेंगे. वे फिल्‍म ‘किल दिल’ में आ रहें है. फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर कपूर, परिणिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 3:45 PM

बॉलीवुड अभिनेता अली जफर का कहना है कि वे कभी भी किसी फिल्‍म में किस नहीं करेंगे. न ही वे कोई बोलड सीन देंगे. अली का कहना है कि ये उनका एक उसूल है जिसे वे कभी तोडना नहीं चाहेंगे. वे फिल्‍म ‘किल दिल’ में आ रहें है. फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर कपूर, परिणिति चोपडा और गोविंदा मुख्‍य भूमिकाओं में है.

वहीं अली ने आगे यह भी बताया कि’, चाहें मुझे काम मिले या न मिले मैं किसी भी फिल्‍म में किस नहीं करुंगा और न ही कोई बोल्‍ड सीन दूंगा. से मेरे उसूलों के खिलाफ है.’

वे फिल्‍म ‘किल दिल’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. फिल्‍म में अली एक एक्‍शन हीरो के रुप में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में गोविंदा पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे. दर्शक भी इस फिल्‍म का इंतजार कर रहें है. फिल्‍म के गाने दर्शकों को खासा पसंद आ रहें है.