क्‍या अपनी ही फिल्‍म का रिकॉर्ड तोड पायेंगे शाहरुख, ”HNY” की कमाई 157 करोड

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने एक सप्‍ताह में करीब 157.7 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोडे है लेकिन शाहरुख अपनी ही फिल्‍म अभिनेता शाहरुख खान अपनी ही फिल्‍म का रिकॉर्ड नहीं तोड पाये है. उन्‍होंने आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ का भी रिकॉर्ड तोड दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 3:47 PM

फराह खान निर्देशित फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ ने एक सप्‍ताह में करीब 157.7 करोड की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोडे है लेकिन शाहरुख अपनी ही फिल्‍म अभिनेता शाहरुख खान अपनी ही फिल्‍म का रिकॉर्ड नहीं तोड पाये है. उन्‍होंने आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ का भी रिकॉर्ड तोड दिया है. फिल्‍म में दीपिका और शाहरुख की जोडी एकबार फिर साथ नजर आई है.

फिल्‍म ने रिलीज के पहले ही दिन करीब 44 करोड़ की कमाई की थी. जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे थे फिल्‍म हफ्ते के बाकी दिनों में भी अच्‍छी कलेक्‍शन करेगी. लेकिन फिलम की कमाई का ग्राफ अब नीचे जा रहा है. त्‍योहार के कारण पहले फिल्‍म की कमाई ज्‍यादा थी लेकिन अब कमाई को फर्क पडता दिख रहा है.

साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍मों में ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ दूसरे नंबर है. अभी भी सबसे ज्‍यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ के ही नाम है. इस फिल्‍म में भी दीपिका और शाहरुख ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया था. फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में दीपिका-शाहरुख के अलावा विवान शाह, अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ मुख्‍य भूमिकाओं में है.

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को दर्शकों का बेहतर रिस्‍पांस मिल रहा है. लेकिन कमाई का ग्राफ नीचे गिर रहा है. फिल्‍म 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि शाहरुख अपनी ही फिल्‍म की रिकॉर्ड तोड पाते है नही.