प्रियंका को है दीवाली नहीं मनाने का दुख

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपडा कन्जेक्टीवाइटिस से पीडित हैं इसलिए वह दिवाली नहीं मना सकेंगी.पूर्व मिस वर्ल्‍ड रह चुकी प्रियंका फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बीजाराव मस्तानी’ में काम कर रही हैं. फिलहाल वह शूटिंग रद्द कर घर पर आराम कर रही हैं.... प्रियंका ने ट्वीट किया,’कितनी निराश करने वाली बात है. शूटिंग रद्द.. दिवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 5:52 PM

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपडा कन्जेक्टीवाइटिस से पीडित हैं इसलिए वह दिवाली नहीं मना सकेंगी.पूर्व मिस वर्ल्‍ड रह चुकी प्रियंका फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बीजाराव मस्तानी’ में काम कर रही हैं. फिलहाल वह शूटिंग रद्द कर घर पर आराम कर रही हैं.

प्रियंका ने ट्वीट किया,’कितनी निराश करने वाली बात है. शूटिंग रद्द.. दिवाली रद्द. कन्जेक्टीवाइटिस की वजह से बिस्तर पर पडी हूं.’ वहीं फिल्‍म ‘मेरी कॉम’ से सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री ने अपनी सूजी हुई आंख की एक फोटो भी पोस्ट की है.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ में प्रियंका के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्‍य भूमिकाओं में है. इससे पहले प्रियंका ने फिल्‍म ‘रामलीला’ में आइटम नंबर किया था. उस फिल्‍म में भी रणवीर-दीपिका मुख्‍य भूमिका में थे.