”किल दिल” के लिए ट्वीटर से जुडे गोविंदा

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा अपनी आगामी फिल्‍म ‘किल दिल’ के प्रमोशन को लेकर ट्वीटर से जुड गए हैं. वे इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने आगामी फिलम को लेकर दर्शकों से जुडना चाहते है. फिल्‍म में रणवीर सिंह, परिणिति चोपडा और अली जफर मुख्‍य भूमिकाओं में है.... आपको बता दें कि ‘किल दिल’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 4:24 PM

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा अपनी आगामी फिल्‍म ‘किल दिल’ के प्रमोशन को लेकर ट्वीटर से जुड गए हैं. वे इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपने आगामी फिलम को लेकर दर्शकों से जुडना चाहते है. फिल्‍म में रणवीर सिंह, परिणिति चोपडा और अली जफर मुख्‍य भूमिकाओं में है.

आपको बता दें कि ‘किल दिल’ के अलावा गोविंदा फिल्‍म ‘हैप्पी एंडिंग’ में भी नजर आनेवाले है. फिल्‍म अगले माह आने वाली है.गोविंदा की पहली पोस्ट में लिखा कि,’गोविंदा ट्वीटर पर, मेरा पहला ट्वीट.’

गोविंदा ने आगे बताया कि,’ मुझे बिल्‍कुल भी यकीन नहीं था कि मैं इस रोल को कर पाउंगा. मुझे लग रहा था कि मैं एक विलेन के रूप में शायद यह रोल नहीं निभा पाउंगा. तब मेरी पत्‍नी सुनीता ने मेरा साथ दिया और मुझे काम करने के लिए जोर दिया.’

वहीं गोविंदा दर्शकों के रिस्‍पांस से खुश है. उनका कहना है कि दर्शक मुझे इस लुक में भी पसंद कर रहें है. फिल्‍म के प्रोमो को दर्शकों न पसंद किया है. दर्शकों को यह फिल्‍म पसंद आएगी. फिल्‍म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म में गोविंदा के साथ अभिनेता रणवीर कपूर, परिणिति चोपडा और अली जफर भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे.

गोविंदा की अगली फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ में सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी है.